PM Kisan 20th Installment : पीएम किसान की 20वीं किस्त की डेट पर लेटेस्ट अपडेट, अब इतने दिन और इंतजार
PM Kisan : पीएम किसान योजना में अगली किस्त की डेट को लेकर कोई एलान दूसरे हफ्ते के बाद यानी 14 जुलाई के बाद कभी भी हो सकता है. वैसे भी अभी पीएम 5 देशों की यात्रा पर हैं और 9 जुलाई को उनके स्वदेश लौटने की योजना है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त को लेकर कुछ अपडेट आ रहे हैं. 4 महीने से ज्यादा समय से 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही 2,000 रुपये की राशि मिल सकती है. ऐसी खबरें हैं कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में इसे लेकर किसी तय डेट का एलान होगा. जानते हें पीएम किसान की डेट को लेकर क्या अपडेट हैं
PM Kisan : खाते में पैसा आने में क्यों हुई देरी?
फरवरी 2025 में पीएम किसान की 19वीं किस्त आई थी. अगर 4 महीने का गैप देखें तो 20वीं किस्त जून 2025 में मिल जानी चाहिए थी. लेकिन बीते कुछ दिन जियो पॉलिटिकल टेंशन और कुछ अन्य जरूरी कामों के चलते भी केंद्र सरकार की व्यस्तता रही, जिससे किसानों को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया.
वहीं एक और कारण यह है कि इस बार सरकार की ओर से किसानों को कुछ निर्देश दिए गए थे. जैसे कि ईकेवाईसी, बैंक-आधार लिंकिंग की अनिवार्यता. बहुत से रजिस्टर्ड और योजना के लिए योग्य किसान ऐसे हैं, जिनकी ओर से किस्त आने के पहले ये काम नहीं निपटाए गए हैं. ऐसे में सरकार ने कुछ और समय दिया है, ताकि सभी योग्य किसानों को उनकी किस्त का पैसा इसी इंस्टालमेंट में मिल जाए, ना कि उन्हें इस बार खाली हाथ रह जाना पड़े.
अभी कितना और करना होगा इंतजार?
माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना में अगली किस्त ट्रांसफर की डेट को लेकर कोई एलान दूसरे हफ्ते के बाद यानी 14 जुलाई के बाद कभी भी हो सकता है. वैसे भी अभी पीएम 5 देशों की यात्रा पर हैं और 9 जुलाई को उनके स्वदेश लौटने की योजना है. जिसके बाद ही किसी तय कार्यक्रम में अमाउंट ट्रांसफर किया जाएगा.
ऐसे में 20वीं किस्त जुलाई में आनी तय है, लेकिन 13 जुलाई या उसके बाद तारीख भी तय हो जाएगी. हालांकि इसे लेकर अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.
PM Kisan : समय रहते निपटा लें ये 8 जरूरी काम
e-KYC – पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. बिना इसके अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.
आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ही किस्त भेजी जाएगी.
नाम में वर्तनी या अन्य कोई गलती न हो. बैंक, आधार और पोर्टल पर एक जैसा नाम दर्ज होना चाहिए.
लैंड रिकॉर्ड का वेरीफिकेशन : राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत भूमि रिकॉर्ड होना अनिवार्य है.
मोबाइल नंबर, घर का एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर में कोई गलती न हो;
बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए, इसलिए चेक कर लें कि कहीं निष्क्रिय न हो गया हो.
Rajan Online shop
डुप्लीकेट एंट्री से बचें, एक ही किसान द्वारा दो बार रजिस्ट्रेशन मिलने पर लाभ रोका जाएगा.
आधार पर हर जानकारी सही होनी चाहिए, नाम, DOB और जेंडर में कोई एरर न हो. आधार और पीएम किसान पोर्टल पर नाम में मिसमैच हो तो उसे तुरंत सही कराएं.